संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi Madhya:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अमिलिया पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित एक्शन
Sidhi Madhya:दिनांक 14 जनवरी 2026 की रात पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर (HR38W2990) में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर अमिलिया क्षेत्र में खपाने के लिए लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल रणनीति बनाकर ऑपरेशन शुरू किया।
पहाड़ी जंगल में रोमांचक पीछा
Sidhi Madhya:मूड़ा पहाड़ के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी के दौरान पिपराही की ओर से आ रहा संदिग्ध कंटेनर दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर कंटेनर चालक व उसका साथी केबिन का दरवाजा खोलकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पहाड़ी जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन घने और दुर्गम क्षेत्र का लाभ उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
फरार आरोपियों के बाद पुलिस ने कंटेनर की गहन तलाशी ली, जिसमें—
कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद
केबिन में छिपाकर रखी दो प्लास्टिक बोरियां
बोरियों में 36 पैकेट, प्रत्येक लगभग 1 किलोग्राम
कुल शुद्ध वजन — 36.260 किलोग्राम
भौतिक परीक्षण, सूंघकर एवं घिसकर जांच में बरामद मादक पदार्थ अवैध गांजा पाया गया।
जब्त सामग्री का कुल मूल्य
👉 अवैध गांजा (36.260 किग्रा) — ₹5,43,900/-
👉 कंटेनर (HR38W2990) — ₹30,00,000/-
👉 ओप्पो मोबाइल फोन — ₹12,000/-
कुल जब्ती मूल्य — ₹35,55,900/-
अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क की आशंका
Sidhi news:कंटेनर के हरियाणा पंजीकृत होने से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की संभावना प्रबल मानी जा रही है। वाहन से मिली पर्ची में कई नाम व रकम अंकित पाई गई हैं, जिनकी जांच जारी है। साथ ही बरामद मोबाइल फोन से तस्करी से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
फरार तस्करों की तलाश तेज
दोनों फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए—
आसपास के जिलों में अलर्ट जारी
संभावित रूट व ठिकानों की निगरानी
तकनीकी व फील्ड टीमों की तैनाती की गई है।
टीमवर्क की सराहना
Sidhi Madhya:इस सफल और साहसिक ऑपरेशन में निरीक्षक राकेश बैस, उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, आरक्षक रघुराज सिंह, बृजेश बेस एवं सतीश कुशवाहा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
