Sidhi news: सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरौली कला जहां विद्यालय में दो-दो चपरासी होते हुए भी विद्यालय के छात्रा से लगवाया जाता है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:सरकार की दुर्दशा के अलावा कुछ नहीं सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की नजर क्यों नहीं पड़ती कि जब विद्यालय में दो-दो चपरासी होते हुए भी छात्र झाडू लगा रहे हैं।
Sidhi news:वहीं अभिभावक भी इस और कभी ध्यान नहीं देते। चपरासी जब विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था तक नहीं कर पाते तो ऐसे में उनके ऊपर सवाल खड़ा होता है।
Sidhi news:इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को भी संबंधित स्कूल पर कार्यवाही करनी चाहिए। बच्चों से झाडू लगवाने की परंपरा नहीं है लेकिन छोटे बच्चे आज भी झाडू लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी आज भी परहेज करते देखे जा रहे हैं।