---Advertisement---

Sidhi news:भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134 वीं जन्म जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सीधी के तत्वावधान में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के सभागार में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134 वीं जन्म जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में साशी निकाय सदस्य कृष्णकांत द्विवेदी, इंजी. आशीष मिश्रा, डॉ मनोज सिंह और संजय गाँधी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रावेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

Sidhi news:मुख्य अतिथि डॉ राजेश मिश्रा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बाबा साहब के कृतित्व एवं संघर्षों पर तथ्यात्मक प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के विचारों को इस देश के संविधान के निर्माण में किये गये उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्तमान में बाबा साहब के कीर्ति पताखा को चतुर्दिक फैलाने का कार्य हम सब कर रहें है। इसका उद्देश्य है कि भावी पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले और हमारे समरस समाज की जड़ें मजबूत हो।

जिला समन्वयक श्री शिवदत्त उर्मलिया ने विषय प्रवर्तन करते हुए व्याख्यान माला की भूमिका और जन अभियान के दृष्टिकोणों की चर्चा की। व्यख्यान माला में सभी वक्ताओं ने सामाजिक समरसता एवं अम्बेडकर जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

Sidhi news:कार्यक्रम के अंत में गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के लिए जिला समन्वयक ने पर्यावरण गीत का सामूहिक गायन कराया। मंच का सफल संचालन अवनीन्द्र शुक्ला ने किया वहीं आभार प्रदर्शन विनय तिवारी ने किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment