Sidhi news:शानदार गरबा महोत्सव का हुआ आयोजन

October 17, 2024, 7:21 AM
One Min Read
4 Views
20241017 071848 News E 7 Live

Sidhi news : सीधी में स्टार डांस एकेडमी का भव्य गरबा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न।

 

Sidhi news : सीधी। स्टार डांस एकेडमी द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन में प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने समां बांध दिया। साथ ही मधु एसडी किंग को गौरव सम्मान प्रदान किया गया,और टॉप 14 प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस खास मौके पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा वरिष्ठ नेता डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू पाठक, जिला मंत्री श्रीमती सुनीता रानी वर्मा, श्री राहुल वर्मा, श्री कमल कामदार, और स्टार डांस एकेडमी के संचालक श्री सुमित भारती ,आकाश शर्मा मीडिया एक्टिविस्ट श्री शिवम् शुक्ला सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 

स्टार डांस एकेडमी के गरबा महोत्सव में आए सभी लोगों ने नवरात्रि की इस पावन बेला पर गरबा नृत्य का आनंद उठाया और इस कार्यक्रम की भव्यता को सराहा। आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर किया, बल्कि स्थानीय लोगों को एकजुट कर सामुदायिक भावना को भी प्रबल किया।

 

इस शानदार आयोजन के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए स्टार डांस एकेडमी ने आने वाले समय में और भी भव्य कार्यक्रमों के आयोजन का वादा किया।

Exit mobile version