Sidhi news:सीधी में दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी और ससुराल की प्रताड़ना से टूटे युवक ने जहर खाकर दी जान, मौत से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
Sidhi news:जिले के बहरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां पत्नी और ससुराल पक्ष की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक 27 वर्षीय युवक ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। यह घटना बहरी थाना अंतर्गत ग्राम सिहोलिया की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
मृतक की पहचान प्रवीण उर्फ दादू पांडेय पिता स्वर्गीय ललन देव पांडेय के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार प्रवीण का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम धानी-पड़री में हुआ था। शुरुआती दिनों के बाद वैवाहिक जीवन में लगातार तनाव बना रहने लगा। कुछ समय पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद प्रवीण भी उसे मनाने ससुराल गया हुआ था।
Sidhi news:बताया जा रहा है कि ससुराल पहुंचने के बाद पत्नी और सास-ससुर के साथ उसका विवाद काफी बढ़ गया। विवाद से आहत होकर प्रवीण वापस अपने गांव सिहोलिया लौट आया। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से टूट चुके प्रवीण ने 3 जनवरी को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल सीधी लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान 5 जनवरी 2026 की सुबह उसकी मौत हो गई।
इस मामले को और गंभीर बनाता है वह वीडियो, जो प्रवीण ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में उसने साफ तौर पर अपनी पत्नी और सास-ससुर को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और परिजनों में आक्रोश का माहौल है।
बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि सोमवार को परिजनों द्वारा युवक की मौत की सूचना दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
