---Advertisement---

Sidhi news:शौच के लिए बाहर जाना पड़ा एक युवक को महंगा दल-दल में 5 घंटे तक फंसा रहा

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:एमपी अजब है और रीवा गजब है। बाहर सोच के लिए जाना एक युवक को भारी पड़ गया जहां वह दलदल में फंस गया जिसकी वजह से उसकी जान हलक में आ गई। यहां पर बीहर नदी के किनारे एक युवक शौच क्रिया के लिए गया हुआ था तभी उसका पैर फिसल गया और वह एक 30 फीट गहरे दलदल में धंस गया। फिर क्या था युवक का आधा धड़ दल दल में धंस गया इसके बाद उसने सूझबूझ दिखाई और जमीन पर ही लेट गया. उसने काफी शोर भी मचाया लेकिन उसकी आवाज कोई नही सुन पाया। जिसके बाद युवक ने जेब से मोबाईल निकाला उसने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर डाला और घटना स्थल का लोकेशन दिखाकर दल-दल में फंसे होने की जानकारी भी दी. परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दोस्तो के परिजन और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवक का रेस्क्यु करके कड़ी मशक्कत के बाद उसे दलदल से बाहर निकाल लिया।

Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला मनगवां थाना क्षेत्र स्थित गंगेव निवासी अमृत लाल सोनी का है जहा बीते बुधवार की शाम 6 बजे किसी काम के सिलसिले से वह युवक रीवा आया हुआ था। तभी इसी दौरान वह शौच क्रिया के लिए बीहर नदी की तरफ गया हुआ था। उसी समय अचानक उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह एक कीचड़ से भरे दलदल में जा गिरा. युवक ने खुद को दल से निकालने का काफी प्रायस भी करता रहा लेकिन वह निकल ना सका। 

 Sidhi news:आधे घंटे तक कोशिश करने के बाद जब वह निकल ना सका तो उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और अपने दोस्त को विडियो कॉल किया युवक ने वीडियो कॉल के माध्यम से दल-दल में फंसे होने की जानकारी दी और दोस्तो को घटना स्थल का लोकेशन भी दिखाया. दोस्तो ने अमृतलाल सोनी के परिजनों को सूचना दी इसके बाद दोस्त व परिजन रीवा के सिविल लाईन थाना पहुंचे उन्होने ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Sidhi news:सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बीहर नदी के समीप पहुंची लेकिन टीम वह घटना स्थल तक नही पहुंच पाई पुलिस ने तत्काल साइबर टीम की मदद ली और पीड़ित युवक का लोकेशन निकलवाया. सर्च आभियान चलाकर पुलिस घटना स्थल तक पहुंची टीम ने देखा की युवक बेहोसी की हालात में था और उसका आधा शरीर दल-दल में फंसा हुआ था. मौके पर मौजूद पुलिस और पीड़ित के परिजनों ने रेस्क्यू करके कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कीचड़ वाले दल-दल से बाहर निकाला जिसके कुछ देर बाद युवक को होश आया और उसने राहत की सांस लेते हुए रीवा पुलिस को धनयवाद कहा.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment