Sidhi news:घर से घूमने निकला युवक रहस्यमय तरीके से लापता, 19 दिन बाद थाने पहुंचा परिवार, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
Sidhi news:सीधी जिले से एक युवक के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। जनकपुर निवासी 24 वर्षीय युवक बीते कई दिनों से घर नहीं लौटा है। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार, शनी शुक्ला, पिता श्यामा चरण शुक्ला, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी जनकपुर तहसील बहरी, 1 जनवरी को घर से यह कहकर निकला था कि वह कुछ दिनों के लिए घूमने जा रहा है। शुरुआती दिनों में परिवार को लगा कि वह जल्द लौट आएगा, लेकिन समय बीतने के साथ जब युवक का कोई संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी।
परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों, परिचितों और संभावित स्थानों पर उसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास बेनतीजा साबित हुए। मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे चिंता और गहराती जा रही है। युवक के अचानक लापता होने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
लगातार असफल खोजबीन के बाद आखिरकार 19 जनवरी को परिजन थाना कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। आवेदन में युवक के हुलिए, कपड़ों और आखिरी बार देखे जाने की जानकारी भी दी गई है, ताकि पुलिस को तलाश में आसानी हो सके।
Sidhi news:इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। युवक की तलाश के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचित किया गया है और आवश्यक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता और स्थानीय स्तर पर पूछताछ तेज की जाएगी। वहीं परिजन प्रशासन से जल्द से जल्द युवक को सकुशल खोज निकालने की अपील कर रहे हैं।
