Sidhi news:जेसीबी चालक मशीन को खड़ा कर बाइक से वापस अपने घर आ रहा था, रास्ते में अज्ञात जीप चालक द्वारा टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया। चोट आने पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sidhi news:वही घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है। बताया गया कि बहरी थाना अंतर्गत तेंदुआ गांव दुअरा गांव निवासी रवी पिता कोमल चंद रावत (30) जेसीबी वाहन चलाने तेंदुआ गांव गया था, काम समाप्त कर बाइक से वापस अपने घर आ रहा था, कुबरी गांव के पास अज्ञात जीप चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।