Sidhi news:मेला प्रबंधन की लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा

November 27, 2024, 2:12 PM
2 Mins Read
7 Views

Sidhi news:अभी विगत दिनो हुई थी आगजनी की घटना-नायब तहसीलदार के निरीक्षण में उजागर हुई खामियां

IMG 20241127 141027 News E 7 Live

Sidhi news:शहर के सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान चौक के समीप मेगा मार्केट बाहरी लोगों द्वारा लगाया गया है जहां सुरक्षा के कोई इंतजामात नही किये गए है। आगजनी की घटना से निपटने पुख्ता व्यवस्था नही की गई है विगत दिनो नायब तहसीलदार द्वारा निरीक्षण भी किया गया था जहां भारी कमियां देखने को मिली थी। लेकिन अभी तक मेगा मार्केट प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नही बनाई गई है।

Sidhi news:विगत दिनो शहर के गोपालदास मार्ग स्थित एक कबाड़ की दुकान में आगजनी की घटना हो गई थी जिससे निपटने प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए थे और आग बुझाने रीवा तक से फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था फिर भी आग नही बुझ पाई थी।

Sidhi news:इसी तरह की लापरवाही सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान चौक के समीप मेगा मार्केट में देखी जा रही है। यहां भारी मात्रा में कपड़ा सहित अन्य ऊनी कपड़ों को रखा गया है लेकिन यहां आग से निपटने कोई भी इंतजाम प्रबंधन द्वारा नही किये गए है। इतना ही नही बिजली कनेक्शन तो लिया गया है लेकिन चारो तरफ कटे तारों का जाल विछाया गया है सार्ट सर्किट से भी आगजनी की संभावना बनी हुई है।

Sidhi news:अगर यहां आगजनी की घटना होती है तो उससे निपटने कोई इंतजाम नही है। विगत दिनो शिकायत पर नायब तहसीलदार द्वारा मेगा मार्केट का निरीक्षण किया है जिसमें भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली है। नायब तहसीलदार श्री अक्षरिया द्वारा बताया गया कि यहां साफ सफाई का अभाव है इसके साथ ही आगजनी से निपटने किसी भी प्रकार के कोई इंताजम नही किये गए है जिसको लेकर मेला प्रबंधन पर कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version