Sidhi news:परिजनों की आपत्ति के बाद सीधी में हुआ पोस्टमार्टम
Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा में अपने निर्माणाधीन मकान में दरम्यानी रात सो रहे अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत होने पर सुबह परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा।
Sidhi news:परिजनों का आरोप था कि पुलिस द्वारा सही तरीके से रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि संदिग्ध मौत पर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में होना चाहिए। परिजनों के बवाल मचाने पर आखिर अमिलिया थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी लाया गया। तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चमरौहा निवासी चिंतामणि विश्वकर्मा पिता हिम्मत विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष द्वारा हाल ही में मेन रोड़ के किनारे स्थित 2 ढिस्मिल जमीन को 12 लाख रुपए में बेंचकर मिले रुपए से गांव में दूसरे स्थान पर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा था। दरम्यानी रात मकान का निर्माण कर रहे मिस्त्री के साथ चिंतामणि विश्वकर्मा सो रहा था। रात करीब 12 बजे कुछ आवाज सुनकर मिस्त्री उठा और चिंतामणि विश्वकर्मा के पास पहुंचा जहां वह मृत हालत में चारपाई में पड़ा था। चारपाई के नीचे काफी खून गिरा था। रात में ही मिस्त्री ने चिंतामणि विश्वकर्मा के पुराने घर में जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा इसकी सूचना अमिलिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा स्थल मुआयना के पश्चात आज सुबह जब पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल ले जाने का प्रयास किया गया तो परिवार के लोगों द्वारा काफी विरोध शुरू कर दिया गया। जिसके बाद परिवार के कुछ लोगों ने अमिलिया थाना पहुंचकर घटना पर अपनी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। परिवार के सदस्यों का आरोप था कि चिंतामणि विश्वकर्मा की हत्या की गई है। दो-तीन दिन पूर्व उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी और दरम्यानी रात उनकी संदिग्ध मौत होने पर यह हत्या का मामला है जिस पर पुलिस को गंभीरता पूर्वक विवेचना करनी चाहिए और इसमें लिप्त सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। पुलिस द्वारा परिवार के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया जा रहा था फिर भी वह कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। परिवार के सदस्यों का आरोप था कि जब तक मृतक की पत्नी एवं बच्चों की लिखित सहमति न मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाया जा सकता।