Sidhi news:अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते मड़वास चौकी पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक किलो 540 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है।
Sidhi news:बताया गया कि मुखविर को मड़वास चौकी पुलिस गांजा कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा टीम गठित कर कमचड़ गांव के सेहड़ा नदी के पास घेराबंदी की गई, पुलिस को देख सामने से बाइक से आ रहे आरोपी भागने का प्रयास किए, जिन्हें पुलिस द्वारा दबोज लिया गया। तलासी लेने पर गांजा की जप्ती की गई।
Sidhi news:आरोपी रोहित पिता भागीरथ कुशवाहा (21) तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम सुरेश पिता रतिभान कुशवाहा (18) दोनों निवासी नारो गांव होना बताए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, एएसआई राजकुमार परिहार, प्रधान आरक्षक खतकराज सिंह, आरक्षक राकेश पटेल, राहुल गिरवाल का सराहनीय योगदान रहा है।