Sidhi news:सीधी जिले भर में झोलाछाप डॉक्टर को चारों तरफ फैले हुए हैं, जिनके उपचार की वजह से आए दिन मरीजों की जान चली जाती है। इसकी शिकायत लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल रामभूषण पटेल एवं बहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अमित वर्मा तथा बहरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए तीन अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील कर दिया है।
जारी रहेगी कार्यवाही अभियानः बीएमओ
Sidhi news:खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभूषण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बहरी में दो अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील कर दिया गया है जिसमें आर. के. बिंद बनारसी एवं डीके सिंह जैसे दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया गया है। वहीं एक क्लीनिक मायापुर बाजार में भी सील किया गया है। जैसे ही यह छापामार कार्यवाही की जानकारी अन्य झोलाछाप डॉक्टरों को लगी सभी अपनी-अपनी क्लिनिक को बंद करके भाग खड़े हुए वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल डॉ. रामभूषण पटेल ने कहा है कि आने वाले समय में भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही होती रहेगी।
No Comment! Be the first one.