---Advertisement---

Sidhi news:अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते वाहनों को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही की गई

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:अवैध उत्खनन एवं परिवहन की प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास नीलेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में राजस्व-खनिज संयुक्त दल द्वारा रविवार दिनांक 09.02.2025 ग्राम पडरा तहसील गोपद बनास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त ग्राम में महान नगर के किनारे जेसीबी क्रमांक UP53ET8420, टाटा 407 क्रमांक MP53GA1841, टाटा 407 क्रमांक MP53GA2462 व बिना नंबर का ट्रैक्टर इंजन क्रमांक CJ 1354/SBG05184 चेसिस क्रमांक MBNAK48ACLTG41329 खनिज पत्थर का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाए गए। जांच दल को देखकर मौके से जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व वाहन टाटा 407 क्रमांक MP53GA1841 के ऑपरेटर व वाहन चालक मौके पर वाहनों में लोड खनिज को अनलोड कर मशीन व वाहनों को छोड़कर भाग गए तथा टाटा 407 क्रमांक MP53GA2462 मय खनिज पत्थर मौके से फरार हो गया।

Sidhi news:अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त समस्त वाहनों व मशीन के स्वामियों के विरुद्ध म. प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मौके पर लावारिस खड़े जेसीबी क्रमांक UP53ET8420, टाटा 407 क्रमांक MP53GA1841, बिना नंबर का ट्रैक्टर इंजन क्रमांक CJ 1354/SBG05184 चेसिस क्रमांक MBNAK48ACLTG41329 को मेकैनिक, ऑपरेटर तथा वाहन चालकों की व्यवस्था कर सुरक्षार्थ थाना जमोड़ी में खड़ा कराया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment