Sidhi news:सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
Sidhi news:अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ने मंगलवार को गऊ घाट पर मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का समग्र जायजा लिया।
Sidhi news:उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विसर्जन कुण्ड के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि स्थल पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर, जेसीबी मशीन, चिकित्सीय दल और एम्बुलेंस की व्यवस्था मौजूद रहे। इसके अलावा, मूर्तियों के विसर्जन स्थल तक पहुँचने वाले मार्गों (रूटचार्ट) का निरीक्षण किया गया और यातायात में किसी भी प्रकार के अवरोध या जोखिम को रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
Sidhi news:अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही लोगों की सुविधा और सुरक्षित मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्धारित सभी मानक एवं उपायों का पालन किया जाए।
अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विसर्जन स्थल पर हर समय सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यह भी कहा कि नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वाेपरि है, और मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
Sidhi news : इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, तहसीलदार राकेश शुक्ला, नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।