---Advertisement---

Sidhi news:रेल के बाद अब अवैध रेत परिवहन की बारीः ददुआ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोपद नदी की सीमा के दूसरी छोर पर संचालित हर्दी रेत खदान से निकलने वाली रेत का अवैध परिवहन एवं एक टी पी से कई बार बडे बाहनो के आने जाने का सिलसिला लगातार चल रहा है और बडे बाहनो के निकलने से क्षेत्रीय लोग परेशान है जिसको लेकर समाज सेवी नेता आनंद सिंह ददुआ ने अपना बयान जारी कर कहा है कि रेल के बाद अब निकलने वाली अवैध रेत को लेकर वह आंदोलन करेंगे। रेत मामले पर ददुआ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोपत पुल के दूसरी छोर मे संचालित सिगरौली जिले की सरकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ओवर ब्रिज के पास ही अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है जबकि नियम मे है कि पुल के दोनो ओर करीब 300 मीटर दूर रेत खनन किया जाय पर कंपनी के लोग ओवर ब्रिज पुल में ही वडे वाहन खड़े करके रेत की भराई जेशीबी मशीन से कर रहे हैएजिससे पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। वही ददुआ को क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि कंपनी के लोग मजदूरो को काम मे नही लगा रहे है

Sidhi news:सिर्फ मशीनो से ही रेत की भराई कीजा रही है। इसके साथ साथ गोतरा अष्टभुजी देवी मंदिर से में मेन रोड तक आने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की सड़क जो पूर्ण रुपेण भारी वाहनो के ओवर लोडिंग के कारण सड़क क्षतिग्रस्त कर दिये है और दूसरी प्रधानमंत्री की सड़क कुसमी से महखोर वह भी क्षतिग्रस्त हो रही है ।

Sidhi news:जिससे क्षेत्रीय लोगो को समस्या का सामना करना पड रहा है। इसके साथ. साथ हाइवा जैसे बड़े वाहनों के निकलने से स्कूली बच्चों को आने. जाने में दिक्कतें होती हैं सडक मे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है धूल के डस्ट से गोतरा भदौरा पोडी के रहवासी परेशान हो रहे हैं, कुछ ऐसी शिकायत भी आई है कि रेत निकालते निकालते सीमा से अधिक आकर भी गहराई करके रेत निकाल लिये है इस तरह के कई मामले को लेकर उन्होंने कहा कि शिकायत आई है है इस पर प्रशासन के जिम्मेदार कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसलिए रेल तो अभी हाल में ही रोकने का आंदोलन हमने किया था अब इन सभी मुद्दों से परेशान ग्रामीणो को लेकर हम अवैध तरीके से परिवहन हो रहे रेत और समस्याओ को लेकर हम बडे वाहन रोकेंगे जिसकी पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई रेत पर प्रशासन जल्दी कोई एक्शन नहीं लेता तो हम जल्द ही आंदोलन करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment