Sidhi news:पीएम एक्सीलेंस संजय गांधी महाविद्यालय में समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

August 4, 2025, 5:47 PM
2 Mins Read
129 Views
IMG 20250804 WA0010 News E 7 Live

Sidhi news:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्रहित, राष्ट्रीय हित एवं समाज हित को कार्य करता है एवं समय-समय पर छात्र- छात्राओं को होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु अभाविप सदैव प्रयासरत रहने वाला छात्र संगठन है वर्तमान समय में पीएम एक्सीलेंस संजय गांधी महाविद्यालय में छात्र- छात्रों को हो रही समस्याओं के लिए महाविद्यालय प्रशासन को अभाविप द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से पठन- पठान संबंधित व्यवस्थाएं हैं सुचारू रूप से सभी संकायों के कक्षाएं ना संचालित होने से कॉलेज के एक तिहाई छात्राओं एटीकेटी फेल हो जाते हैं जबकि कालेज प्रशासन इस पर मौन साध हुए है हाल ही में घोषित हुआ बीए बीएससी बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है.

Sidhi news:जो की संतोषजनक नहीं है परीक्षा परिणाम में फेल एवं प्रमोट होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है जिससे सभी छात्रों की मांग है कि उनका पुनः मूल्यांकन महाविद्यालय द्वारा जल्द कराया जाए और रिजल्ट में सुधार किया जाए एवं महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किया जाए जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना न करना पड़े परीक्षा परिणाम नियमित रूप से घोषित किया जाए ताकि छात्रों के लिए अगले कक्षा में प्रवेश लेने में समस्याएं ना हो और पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके एवं महाविद्यालय में पेयजल की व्यवस्था कराई जाए व महाविद्यालय परिसर में निरंतर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए महाविद्यालय के शौचालय में सफाई की व्यवस्था कराई जाए और शौचालय में जल का पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े महाविद्यालय के बचनालय मे पुस्तक एवं साफ सफाई की व्यवस्था तथा वाचनालय में बैठने की व्यवस्था कराई जाए छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में हर जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जाए छात्रों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला चौकीदार की व्यवस्था की जाए एवं महाविद्यालय परिसर की जमीन में दिनों-दिन अधिक्रमण बढ़ता जा रहा है गोमती एवं ढेलो में आसामाजिक तत्व द्वारा बैठकर आने जाने वाले विद्यार्थी को परेशान करते हैं खासकर महाविद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की जाती है महाविद्यालय की जमीन से अधिकरण मुक्त कराया जाए कई वर्ष पूर्व बना महाविद्यालय के इकलौता ऑडिटोरियम जिसकी वर्तमान स्थिति में हालत काफी जर्जर है जिसकी पुनः मरम्मत कराया जाए महाविद्यालय के जनरल छात्रावास की हालत जर्जर है उसकी पुनः मरम्मत कराई जाए एवं छात्रों की रहने की व्यवस्था कराई जाए महाविद्यालय में अध्यनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पुस्तक एवं स्टेशनरी वितरित कराई जाए जिले का इकलौता अग्रणी महाविद्यालय जिसमें सीमित सीट होने के कारण बहुत से छात्र अभी भी प्रवेश से वंचित है छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सभी संकायों में 10% की सीट वृद्धि की जाए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यदि समस्याओं को 10 दिवस के अंदर पूर्ण रूप से निराकरण नहीं किया गया तो छात्र-छात्राओं उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने में मजबूर हो जाएंगे जिसकी पूर्व जवाबदारी महाविद्यालय प्रबंधन की होगी।

Exit mobile version