Sidhi news : सहायक समिति प्रबंधक ने खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
अमित श्रीवास्तव कुसमी
Sidhi news : सहायक समिति प्रबंधक समिति कुसमी संतोष कुमार त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत कोडार के पेसा एक्ट अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020 दिसंबर से मार्च 2021 तक पीएमजे के ए वाय खाद्यान्न के गबन संबंधी लगाए गए आरोप को झूठ एवं बेबुनियाद बताते हुए इसकी जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।
उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को एक आवेदन पत्र देकर श्री त्रिपाठी ने कहां है कि दुकान कोड क्रमांक 15 05007 मे देखा जा सकता है कि जिस दरमियांन खाद्यान्न के गबन का आरोप लगाया गया है उस दौरान खाद्यान्न प्राप्त ही नहीं हुआ था तो फिर वितरण और गवन का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
उन्होंने कहा है कि कतिपय लोगों द्वारा भ्रामक और गलत जानकारी फैलाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। संतोष कुमार त्रिपाठी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन पत्र देकर इसकी जांच एवं कार्यवाही की मांग की है।