संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर – विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम
Sidhi news:सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समरदह में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं का अनावरण गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम मुख्य अतिथि और सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने फीता काटकर एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद कर्मा नृत्य और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
Sidhi news:सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह और भगवान बिरसा मुंडा ने भारत की स्वतंत्रता की अलख जगाई और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा, “ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। यह वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारी सरकार आदिवासियों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ बलिदानियों का सम्मान भी कर रही है।” उन्होंने प्रतिमा स्थल पर शेड निर्माण एवं फेंसिंग के लिए दो लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि समरदह की धरती धन्य हुई है जहां एक साथ तीन बलिदानियों की प्रतिमाओं का अनावरण हुआ। उन्होंने कहा, “शहीदों ने देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
Sidhi news: इस मौके पर एसडीएम प्रिया पाठक, पुष्पेंद्र पाण्डेय, राजमणि साहू, गेंदलाल सिंह, जगदीश सिंह, जगजीवन सिंह नेटी, दिलदार सिंह, पुनीत पाण्डेय, अशोक शुक्ला, राजकुमार नेटी, श्याम लाल यादव, दिलीप सोनी, नीरज सिंह चंदेल, विश्नु प्रधान, चन्द्रभान सिंह, सम्पूर्ण सिंह, रितेश गुप्ता, संजय सिंह चौहान, संतोष साहू, इन्द्र भान सिंह, पुष्पराज सिंह, राजेश गुप्ता, दिवाकर द्विवेदी, कौशतुब सिंह, मनीष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
