Sidhi news:बुधवार को तहसील कार्यालय बहरी में एक प्रेरक और सराहनीय आयोजन हुआ, जहां सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र के 15 बीएलओ (BLO) को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक ने सभी बीएलओ को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
रिपोर्ट के अनुसार, हालिया सर्वे में सबसे बड़ी चुनौती बहुओँ का डाटा एकत्रित करना था। कई बहुएँ अपने मायके से आई थीं और उनके बारे में आधारभूत जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा था। लेकिन बीएलओ ने इस चुनौती को भी शानदार तरीके से हल किया। बहुओं के मायके वालों के BLO से संपर्क कर फोन के माध्यम से जानकारी जुटाई गई, जिससे डाटा मिलना काफी आसान हो गया। इस पहल ने सर्वे की रफ्तार बढ़ाई और सही व अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई।
Sidhi news:कई घरों में बीएलओ को जानकारी लेने कोई नहीं मिला, ऐसे में पड़ोसियों ने भी आगे बढ़कर मदद की, जो इस अभियान की सबसे सकारात्मक तस्वीर रही। टीमवर्क और सामुदायिक सहयोग के इस उदाहरण ने सर्वे कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।
सम्मानित किए गए कर्मचारियों में वेद प्रकाश शुक्ला, सुशील सिंह, धर्मेंद्र कुमार पांडे सहित कुल 15 बीएलओ शामिल रहे। एसडीएम प्रिया पाठक ने सभी की सराहना करते हुए कहा कि—
“हमारे क्षेत्र में चुनौतियाँ कम नहीं हैं। कई लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में चले गए हैं, ऐसे में उनका डाटा जुटाना आसान नहीं था। लेकिन टीम के सभी बीएलओ ने मिलकर इस कठिन कार्य को उत्कृष्ट तरीके से पूरा किया।”
Sidhi news:उन्होंने आगे यह भी कहा कि सर्वे टीम की मेहनत और समर्पण की वजह से ही यह अभियान सफल हो पाया। सम्मान समारोह में मौजूद सभी बीएलओ ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
तहसील परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ बीएलओ के प्रयासों की पहचान था, बल्कि क्षेत्रीय प्रशासन की सकारात्मक कार्यशैली और सहयोगी भावना का भी प्रतीक रहा।
