संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news :पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अमिलिया निरी0 राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे एक वर्ष पूर्व लापता हुई किशोरी को विस्टुपुर प्रांत रांची से दस्तयाव कर विधिक कार्यवाही कर इसके परिवार जन को सुपुर्द किया गया है।
Sidhi news :विगत वर्ष एक परिजन द्वारा थाना अमिलिया मे आवेदन दिया गया था कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई है। आवेदन पर मामला कायम कर किशोरी की पतासाजी की गई किन्तु उस समय कोई जानकारी ना मिल पाने से किशोरी दास्तायाब नहीं हो पाई। विगत दिवस पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि किशोरी रांची मे है। जिसपर थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना कि गई। टीम नें अविलम्ब रांची पहुँचकर विस्टुपुर प्रांत रांची से किशोरी को दस्तयाब कर थाना लाई जिसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
Sidhi news:समस्त कार्यवाही में निरीo राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 432 विक्रम सिंह बघेल एवं महिला आरक्षक 428 संगीता बैस तथा साइबर सेल सीधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।