संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस की सक्रिय कार्यवाही से थाना अमिलिया पुलिस टीम ने हैदराबाद से अपहृत किशोरी को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
दिनांक 26.08.2025 को फरियादी द्वारा थाना अमिलिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। प्रकरण में तत्काल धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
Sidhi news:किशोरी की तलाश हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने निरंतर प्रयास, तकनीकी विश्लेषण एवं साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाते हुए हैदराबाद से बालिका को सकुशल बरामद किया।
इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक राकेश कुमार बैस, सउनि अजीत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रोहित सिंह परिहार, राजेंद्र सिंह, आरक्षक दीपेंद्र सिंह, बृजेश बैस,तथा साइबर सेल, सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा एवं कृष्ण मुरारी द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।