Sidhi news:मंत्री से विधायक, विधायक से जनता दुखी, करप्शन की भेंट चढ़ी प्रदेश की सत्ता : जीतू पटवारी
संवाददाता अनिल शर्मा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने सीधी की विधायक श्रीमती रीति पाठक द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार और खासकर स्वास्थ्य विभाग में हुये भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुये स्वयं प्रदेश सरकार के सामने 7 करोड़ की राशि गुम हो जाने और उसे ढूढ़ने का आग्रह करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहते 7 करोड़ की राशि जिला अस्पताल के लिए मिली थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उस राशि को कहा गुम कर दिया, उसका आज तक कोई अता-पता नहीं है, उन्होंने यहां तक कहा कि सीधी में जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।
श्री पटवारी ने प्रदेश की भ्रष्टाचारी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि पिछले 20 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जो भ्रष्टाचार में पूरे देश में नंबर वन पर है। यहां उनकी ही सरकार में मुख्यमंत्री से मंत्री, मंत्री से विधायक और विधायक से जनता दुखी और हताश है। भाजपा राज में पूरी प्रदेश की सत्ता भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गई है।
Sidhi news:श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार में तक भ्रष्टाचार हो रहा है तो यह सरकार किसे छोड़ेगी। जिस प्रकार सांप अपने बच्चों को खा जाता है, उसी प्रकार यह सरकार प्रदेश के कुपोषित बच्चों को काल के गाल में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं, इसलिए प्रदेश भ्रष्टाचार और कुपोषण में नंबर वन पर है।
Sidhi news:श्री पटवारी ने कहा कि तत्कालीन शिवराज सरकार में सिंहस्थ मेले के दौरान सामग्री खरीदी में करोंड़ों रूपयों को भ्रष्टाचार सामने आया था, जिसमें 400 रूपये का मटका 4000 रूपये में खरीदा गया था, नर्मदा किनारे वृक्षारोपण में करोड़ों रूपयों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था, जिसमें 100 रूपये का ट्रीगाड 1500 रूपयें में खरीदी गया ऐसी अनेकों सामग्री है जिसमें निर्धारित दर से 10 गुना से अधिक की दर से खरीदी कर भारी भ्रष्टाचार किया गया और अब कुपोषित बच्चों के लिए खरीदी गई सामग्री जिसमें 10 रू. की चम्मच 810 रूपयें में खरीदी गई, 100 रूपये का सर्विंग स्पून 1247 रूपये में और 400 रूपये का जग 1348 रूपये में खरीदा गया। यानि भाजपा राज में भ्रष्टाचार की कोई सीमा ही नहीं बची है।
Sidhi news:श्री पटवारी ने कहा कि सीधी जिले की विधायक रीति पाठक ने सार्वजनिक मंच से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर कड़ा ऐतराज लगाते हुये पड़ोसी जिले रीवा के विधायक, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को उनके द्वारा लिखे पत्रों का जवाब न देने और मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत राशि के गबन का आरोप सीधे तौर पर अपनी ही सरकार पर लगाया है। श्रीमती पाठक ने सरकार पर आरोप लगाते हुये यहां तक कहा कि प्रदेश की सत्ता बेलगाम और अराजक हो चुकी है, जहां जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाया जा रहा है और जनता के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
Sidhi news:श्री पटवारी ने श्रीमती पाठक द्वारा सरकार की पोल खालते हुये मंच से बेबाकी से कहा गया कि सरकार द्वारा जारी की गई राशि कुपोषित बच्चों के कल्याण के लिए थी, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण वह राशि जनता तक नहीं पहुंच पा रही है। यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यजनक और कुपोषित बच्चों के जीवन को नरक में धकेलने की सरकार की कुंचित मानसिकता का परिणाम है।
Sidhi news:श्री पटवारी ने कहा कि विधायक श्रीमती पाठक ने कई बार उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, लेकिन किसी भी पत्र का जवाब उन्हें नहीं दिया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार में भ्रष्टाचार और लापरवाही चरम सीमा पर है। श्रीमती पाठक ने सरकार को चेतावनी दी कि मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह जनता के बीच जाएंगी और इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेंगी।
Sidhi news:श्री पटवारी ने पर्ची से बने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल करते हुये कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार का सरकार से जवाब मांग रही हैं, आखिर कब तक जनता के हक की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेगी।