Sidhi news:ग्राम पंचायत पोंडी मे मनाया गया आनंद उत्सव

January 18, 2025, 10:42 AM
One Min Read
4 Views
IMG 20250118 103929 News E 7 Live

Sidhi news:कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत पोंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वयंसेवी संस्था श्रीराधा वल्लभ जनसेवा फाऊंडेशन के सहयोग से आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाया गया साथ ही ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित सभी शाला परिसर और आंगनवाड़ी केंद्रों में की गई आनंद की गतिविधियां सभी संस्था के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कर लोग आनंदित हुए ग्राम पंचायत के पंच, उपसरपंच ब्रजलाल यादव, सरपंच श्रीमती रामबाई बैगा जनपद सदस्य श्रीमती रुचि सिंह और जनप्रतिनिधि, समाजसेवी गण ने विभिन्न संस्थानों में जाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, संकुल प्राचार्य मनोज मिश्रा के साथ समस्त स्टाफ, माध्यमिक शाला के राकेश मिश्रा का कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा ।

Sidhi news:कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, चम्मच लड्डू दौड़, उछल जलेबी, रस्साकसी और ग्राम कोटा के जनपद सदस्य श्रीमती रामकली बैगा की तरफ से क्रिकेट टीम भेजकर ग्राम पंचायत पोंडी की क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला करवाया गया ।

Sidhi news:जिसमें कोटा टीम विजई हुई ग्राम पंचायत पोंडी और कोटा के बीच रस्सा कसी में ग्राम पंचायत पोंडी विजई हुई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को किया गया पुरस्कार वितरण किया गया आनंद उत्सव में सचिव हर्षनारायण सिंह, लछमण बैगा, भोला सिंह, सचिव राजकुमार गुप्ता ग्राम रोजगार सहायक शिवम सिंह सोमवंशी व्यस्थापक के रूप में सम्मिलित रहे।

Exit mobile version