Sidhi news:सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत स्टेडियम में आनंद उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। जहां कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी संस्कृति से भरपूर नृत्य से हुई है। इसके बाद कालेज तथा स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
Sidhi news:यह कार्यक्रम जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें जनपद पंचायत सीईओ के साथ जनपद पंचायत की अध्यक्ष भी मौजूद रहे हैं।
Sidhi news:भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब लोगों के लिए आनंद उत्सव का कार्यक्रम बेहद ही शानदार महत्व रखता है। जहां शासन की मनसा अनुसार यह कार्यक्रम हर क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं। लोगों के प्रति यह आसपास में भाईचारे का भावना व्याप्त हो और बच्चों के वातावरण में एक अलग ही ने आयाम को जोड़ सके इस प्रकार से कार्यों के लिए आनंद उत्सव का कार्यक्रम रखा जाता है।
Sidhi news:इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की अध्यक्ष उर्मिला साकेत के साथ रामपुर नैकिन नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार साहू, जनपद पंचायत सीईओ आरसी तिवारी, सहायक मानचित्र कार सुजीत शुक्ला के साथ पशुपतिनाथ द्विवेदी खंड पंचायत अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।