Sidhi news:मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बध्द रश्मि दिव्यांग सेवा समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी हेतु सकोरे वृक्षों पर टागे गए। सकोरों में पानी डाल कर शुभारम्भ कृष्णकांत द्विवेदी साशी निकाय सदस्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, डॉ अजय मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता एवं संचालक ज्योत्सना ग्रुप सीधी, पंकज पांडे, जितेंद्र गुप्ता, शिवदत्त उर्मलिया जिला समन्वयक द्वारा किया गया। सकोरे की व्यवस्था होने से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझेगी और उन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
Sidhi news:जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद शिवदत्त उर्मलिया ने कहा कि गर्मियों के मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें। भीषण गर्मी में मनुष्य की तरह पक्षियों को भी पानी की अधिक आवश्यकता होती है। गर्मियों में वन्यजीव, पक्षी भी पानी के लिए बेहाल रहते हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबंध रश्मि दिव्यांग सेवा समिति के द्वारा सकोरे की व्यवस्था पक्षियों के लिए की गई। पर्यावरण संतुलन में पक्षियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। यह हमारे मित्र हैं जो हमें प्रकृति आपदाओं के समय हमें स्पर्म आवाजों एवं अन्य क्रियाकलापों से आगाह कर देते हैं जिससे वक्त रहते हम अपने जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि लोग अपने-अपने घरों पर पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे अवश्य रखें।
Sidhi news : इस अवसर पर रश्मि दिव्यांग सेवा समिति के पदाधिकारी विनय तिवारी, रश्मि तिवारी, विपिन कुमार तिवारी, अनुराग प्रसाद मिश्रा, अंशिका द्विवेदी, परामर्शदाता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विनय तिवारी, अजीत कुमार वर्मा, अश्वनी पटेल, पूजा पांडे, प्रतिभा द्विवेदी एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 10 के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र रुचि तिवारी, गुंजन तिवारी, कशिश वर्मा, वर्षा तिवारी, श्वेता तिवारी, अर्चना सिंह, शिवानी तिवारी, पूजा गुप्ता, अमन गुप्ता, अजीत द्विवेदी, अमित तिवारी जनसंपर्क कार्यालय, अजय पांडे एवं विनय सीपीसीटी के छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.