Sidhi news:फायर ब्रिगेड के अभाव में हो रही आगजनी की घटना

November 3, 2024, 8:33 AM
One Min Read
3 Views
20241103 082931 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र मे फायर ब्रिगेड की अभाव की वजह से आगजनी की घटनाएं सुनने को मिलती हैं। हाल ही में ग्राम पंचायत पहाड़ी चक्र तेंदुआ के हाली चाइल्ड स्कूल के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गई।

Sidhi news:जहां कि आगजनी की घटना से बांस की बल्ली सहित कई सामान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर अमिलिया पुलिस पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड न होने पर यह आगजनी की घटना हुई है। यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाता तो आग पर काबू पाया जा सकता था। इस मामले मे जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि हर थानों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

Exit mobile version