Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली के सभागार में वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों एवं एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु एलिम्को जबलपुर द्वारा सहायक उपकरण चिह्नांकन शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा तथा विधायक धौहनी श्री कुँवर सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुँचे लाभार्थियों से संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सांसद ने कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ से वंचित नहीं रहे।
Sidhi news :शिविर में कुल 111 पंजीकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 50 लाभार्थियों का चिह्नांकन किया गया, जिसमें वयोश्री योजना अंतर्गत 30 वृद्धजन एवं एडिप योजना अंतर्गत 20 दिव्यांगजन शामिल रहे। शिविर का संचालन एसीईओ एवं सीईओ जनपद पंचायत मझौली श्री धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस दौरान श्री नारायण बैगा, समग्र विस्तार अधिकारी, डॉ. दीपक त्रिपाठी, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) सीधी, ट्रांसडिसिप्लिनरी स्पेशल टीचर शिवांसु शुक्ला एवं ए.ओ. सुश्री नम्रता मिश्रा द्वारा चिन्हांकन कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। यह शिविर शासन की वयोश्री एवं एडीपी योजनाओं के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को स्वावलंबन, सम्मान एवं सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।