Sidhi news:सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम बड़वाही में आज शुक्रवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद शोभनाथ कोल के ऊपर उसके पास के परिवार प्रेमलाल, राकेश, उमेश, बृजभान कुशवाहा ने मिलकर मारपीट कर दी है। उसके सिर पर टांगी से और लाठियां से हमला किया गया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पहले मझौली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:सोमनाथ कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज शुक्रवार के दिन मैं अपने घर के बाहर मौजूद था तभी मेरे साथ राकेश, उमेश, प्रेमलाल बृजभान ने मेरे साथ मारपीट की है। जहां मेरे ऊपर टांगी से हमला किया गया है जिसकी वजह से मेरे सर से काफी खून बह रहा था। जहां मेरी पत्नी ने इलाज के लिए मुझे मझौली अस्पताल ले गए। जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Sidhi news:वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया था जहां घटना जमीनी विवाद की बताई जा रही है पूरे मामले की जांच की जा रही है।