Sidhi news:विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड सिहावल ने बताया कि नई चेतना जेण्डर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान 3.0 के तहत सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
Sidhi news:इन गतिविधियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के संदेश का प्रसार महिलाओं के बीच किया जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी जिला से हरिराम त्रिपाठी एवं अजय सिंह ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओं को नई चेतना जेण्डर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान 3.0 के बारे में बताकर जागरूक करने का प्रयास मैदानी स्टाॅफ द्वारा किया जा रहा है। जागरूक गतिविधियों के तहत रंगोली, संगोष्ठि, शपथ आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है।