संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के सहकारी समिति शाखा कुसमी अंतर्गत उचित मूल्य दुकान जूरी के ग्राम जूरी में बचत अमानत पखवाड़ा का शिविर का आयोजन समिति प्रंबधक कुसमी संतोष त्रिपाठी के मौजूदगी मे किया गया जहां नवीन खातेदार को प्रोत्साहित कर 31 नए खाते का आवेदन लिया सम्पूर्ण दस्तावेज जाँच कर तैयार किया गया।
Sidhi news:कई ग्रामीण सहित समिति कुसमी अंतर्गत के विक्रेता उचित मूल दुकान जूरी के मनीष तिवारी एवं सहयोगीविक्रेता विजय पनिका ,राजकुमार अगरिया, बनवारी लाल गुप्ता उपस्थित थे।