Sidhi news:जिले के बहरी क्षेत्र में फुटपाथ व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस वजह से जाम भी अक्सर लग रहा है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं हो रही है। हालात यह है कि फुटपाथी व्यवसायी मनमानी ढंग से ठेला लगाकर सड़क में जाम लगाने का काम कर रहे हैं। हालात यह है कि इन पर कार्यवाही करने की हिम्मत विभागीय अमले नहीं जुटा पा रहे हैं।
Sidhi news:बहरी तिराहे पर दुकान लगने के कारण एवं ऑटो चालकों की लापरवाही के – कारण लगातार जाम की हालत बनी रहती है और एक्सीडेंट की संभावनाएं भी बनी रहती है। कई बार तो आपस में मोटरसाइकिल टकरा गई है और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहरी तिराहे से दूरी में बहरी तहसील कार्यालय और 100 मीटर की दूरी में बहरी थाना स्थित है लेकिन इसके बावजूद फुटपाथ में दुकाने सजी रहती है, जिसके कारण निरंतर जाम लगा रहता है और कई बार तो स्थितियां इतनी गंभीर आई है की मारपीट की भी स्थिति आ जाती है और एंबुलेंस भी घंटो फंसी रहती है। इसके बाद भी कार्यवाही करने से पुलिस विभाग भी परहेज करती नजर आ रही है।