संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस द्वारा जिले में अवैध उत्खनन और खनिज माफियाओं के विरुद्ध छेड़ा गया अभियान अब अपने पूरे शबाब पर है। सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना बहरी पुलिस ने एक बार फिर रेत माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त करने में सफलता हासिल की है। *उल्लेखनीय है कि बहरी पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है*, जिसने रेत चोरों के बीच हड़कंप मचा दिया है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
Sidhi news:थाना प्रभारी बहरी, निरीक्षक राजेश पांडेय को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोल में गोपद नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर उसे पास की निजी जमीन पर डंप किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम डोल में दबिश दी।
मौके की स्थिति और कार्यवाही
Sidhi news:पुलिस टीम को घाट की ओर आता देख ट्रैक्टर चालक ने पकड़े जाने के डर से वाहन को नदी से बाहर निकाला और नदी से करीब में ही डंपिंग स्थल पर रेत खाली कर ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की सक्रियता देख आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया है और आरोपी के विरुद्ध वैधानिक प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
सराहनीय भूमिका
Sidhi news:इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक राजकमल एवं राजधार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
