संवाददाता-: अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी0 राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस नें गुमशुदा नाबालिक किशोरी को 03 दिवस के अंदर ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया है।
Sidhi news:थाना बहरी अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति नें थाना बहरी ने दिनांक 07.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहरी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था एवं गुमशुदा किशोरी की पता तलाश की जा रही थी जाँच के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहरी पुलिस द्वारा अपृहता को कल दिनांक 10.03.2025 को सीधी से दस्तयाब कर वापस थाना बहरी लाकर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राकेश बैस के निर्देशन में सउनि सोहागवती सिंह,म. आर.306 पिंकी दुबे, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No Comment! Be the first one.