Sidhi news:देर रात घेराबंदी कर की गई कार्रवाई
Sidhi news:बहरी पुलिस ने सूचना पर देर रात कड़ी घेराबंदी कर एक पिकअप को रोका और उसमें क्रूरता पूर्वक लोड आधा दर्जन भैंसों को मुक्त कराते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन मालिक मौके से फरार हो गया। बहरी थाना प्रभारी निरीक्षक आरण केण बैस के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना मिली की एक वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 3316 का चालक वाहन में क्रूरता पूर्वक भैस लोड कर देवसर से अमिलिया तरफजा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम देवगवा में रुककर इन्तजार किया। कुछ देर में मुखबिर के बताये अनुसार सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 3316 आता दिखा जिसे रोका गया। मौके से चालक के बगल में बैठा व्यक्ति उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन चालक को मौके से पकड़ा जाकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम सिकन्दर उर्फसोनू बक्स पिता अब्दुल समत बक्स उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम देवसर थाना जियावन जिला सिंगरौली का होना बताया। मौके पर गवाहो के समक्ष पिकअप वाहन को चेक किया गया जो उक्त वाहन में कुल 5 नग पड़ा, 1 नग भैस क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर लोड होना पाया गया। वाहन चालक उपरोक्त से भैस व पड़ा परिवहन करने केसंबध में वैध कागजात मांगा गया जो नहीं होना बताया।
Sidhi news:तथा मौके से भागे व्यक्ति नाम पता पूछा गया जो उक्त वाहन का वाहन स्वामी होना बताया। नाम पता की जानकारी नहीं होना बताया। आरोपी चालक का जुर्म अपराध धारा 11(1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का पाये जाने से समक्ष गवाहान उपरोक्त के उक्त 5 नग पड़ा, 1 नग भैस कीमती करीबन 2 लाख रुपये एवं वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 3316 कीमती करीबन 5 लाख रुपये कुल कीमती 7 लाख रुपये को विधिवत समय 1.10 बजे रात जप्त किया जाकर वाहन चालक से जप्त शुदा वाहन में लोड भैस पड़ा को ददरी काजी हाउस ग्राम ददरी ले जाया जाकर संचालक को सुरक्षार्थ सुपुर्दगी में दिया जाकर पंचनामा तैयार किया गया। वाहन को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। वाहन चालक उपरोक्त का जुर्म जमानती होने से धारा 35 (3) बीएनएसएस की नोटिस तामील कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया जाकर रुकसत किया गया।। थाना बहरी में चालक सिकन्दर उर्फसोनू बक्स एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 804/2024 धारा 11 (1) (घ) पशु क्रूरता अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके बैस के निर्देशन पर सउनि अवनीश चौधरी, आरक्षक रजनीश द्विवेदी, प्रभात तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।