Sidhi news:सीधी: बहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामडीह में छापेमारी कर कफ सिरप तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संदेही मानबहादुर सिंह चंदेल को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर खेत की सूखी झाड़ियों में छिपाई गई प्लास्टिक बोरी से 25 सीलबंद ओनरेक्स कफ सिरप (100-100 मि.ली.) बरामद किए। वैध दस्तावेज न मिलने पर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सुनील (उर्फ बेटू) तिवारी के साथ मिलकर कफ सिरप की अवैध तस्करी और बिक्री करता है।
बयान के आधार पर पुलिस ने सुनील तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार किया, जहाँ से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/22 NDPS Act एवं 5/13 Drugs Control Act के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई।
*कार्रवाई में शामिल अधिकारी (थाना बहरी):*
Sidhi news:थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, दधीच अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक संत कुमार, गोविंद नारायण, अरविंद यादव, तथा आरक्षक नन्दलाल यादव का विशेष योगदान रहा।
*पुलिस अधीक्षक सीधी का बयान:*
“अभियान प्रहार 2.0 के तहत हमारा उद्देश्य जिले में मादक पदार्थों की हर कड़ी को जड़ से तोड़ना है। सप्लाई चेन, परिवहन करने वाले और उपभोक्ता—सभी पर सख्त कार्रवाई जारी है। हाल की सफल कार्यवाहियाँ दर्शाती हैं कि सीधी पुलिस पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
