Sidhi news:कलेक्टर के नाम और अजाक थाने में दिन आवेदन में पीड़ित जयलाल बैगा, लक्ष्यमणि बैगा, राजबहोर बैगा, शिवबहोर बैगा, रामकुमार बैगा, पूनम बैगा, रामखेलावन बैगा, गेंदलाल, सुरेश, शिवनंदन, बेलाकली बैगा, पार्वती बैगा, पिंकी एवं फूलमति बैगा सहित अन्य ने बताया कि मझौली तहसील अंतर्गत मड़वास थाना के ग्राम बनिया टोला में वह अर्से से घर आदि बनाकर आवाद है। आराजी नं. 127/2 रकवा 0.0430 हेक्टेयर के विवाद को लेकर गांव के सोनू गुप्ता पिता गोविंद प्रसाद, कमलेश गुप्ता, अयोध्या गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामसखा गुप्ता, संजीव गुप्ता व उनके अन्य साथी गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे एक साथ पहुंचे और बाड़ी को तोडकर सीधे घर के अंदर पहुंच गए। जहां गालियां देने लगे, महिलाओं द्वारा जब विरोध किया गया तो न उनके साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि मारपीट करने लगे। हल्ला गुहार होने पर जब घर के पुरूष पहुंचे तो उन्हें भी सरहंगता पूर्वक मारना शुरू कर दिए। विवाद को देख जब पड़ोसी दौड़े तो आरोपी जमीन को खाली करने की धमकी देते हुए वहां से वापस चले गए। पीड़ितों के अनुसार घटना की शिकायत लेकर जब मड़वास थाना गए तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिस वजह से उन्हें सीधी मुख्यालय आना पड़ा है। पीड़ित परिवार द्वारा अधिकारियों से आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
एसडीएम न्यायालय से मिला है स्थगन आदेश
Sidhi news:पीड़ित परिवार ने बताया है कि जिस भूमि आराजी का विवाद चल रहा है, उसमें एसडीएम न्यायालय मझौली से स्थगन आदेश जारी किया गया है। पीड़ित जयलाल पिता बाबूलाल बैगा निवासी बनिया टोला द्वारा अभिभाषक के माध्यम से की गई अपील पर एसडीएम तहसील मझौली द्वारा राजस्व प्रकरण क्र/0020/अ-70/2024-25 आदेश दिनांक 4 जून 2025 के क्रियान्वयन को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित रखते हुए ग्राम बनिया टोला की आराजी नंबर 127/2 रकवा 0.0430 हेक्टेयर में यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही उभय पक्ष को भी स्थगन आदेश का पालन करने निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके विरोधी पक्ष द्वारा मारपीट की जा रही है।