Sidhi news: नौगवां में निर्माणाधीन भवन का गिरा छज्जा, मजदूर की हुई मौत

October 26, 2024, 7:45 AM
One Min Read
6 Views
20241026 073955 News E 7 Live

sidhi news: जिले के ग्राम नौगवां में बना रहे निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news: लोहे की जाली ऊपर बना रही थी तभी अचानक जाली का एक सिर टूट गया और सीधे मजदूर के ऊपर गिर पड़ा जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जल्दी से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी लाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला आज शुक्रवार की दोपहर 12 का है। जहां एकमजदूर दादू राम अपने पड़ोसी के यहां बन रहे निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था। नीचे में गिट्टी लेकर ऊपर पहुंचाने का कार्य करता था लेकिन अचानक हादसे का वह शिकार हो गया।

Sidhi news: लोहे की बनी हुई जाली अचानक उसके सिर में गिर गई जिसकी वजह से उसके सर से खून निकलने लगा। इलाज के लिए उसे जल्दी से परिवार के राजाराम कोल जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंस्ट्रक्शन का काम करने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ऐसा मामला आया है। जहां मर्ग कायम कर लिया है और जांच के लिए संबंधित थाने को भेज दिया गया है।

Exit mobile version