---Advertisement---

Sidhi news:क्रिकेट टूर्नामेंट में बम्हनी की टीम बनी विजेता

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सेमरिया क्षेत्र के ग्राम ओबरहा में चल रहे रव. धर्मराज सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञान प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीधी, अध्यक्षता विधि पूजन द्विवेदी अधिवक्ता मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर, विशिष्ट अतिथि कृष्ण दास साकेत सदस्य जिला पंचायत सीधी, सनत कुमार केवट सरपंच ग्राम पंचायत ओबरहा रहे।

Sidhi news:मैच की शुरुआत स्व. धर्मराज सिंह की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीमों के से परिचय प्राप्त करने के उपरांत टास किया गया, जिसमें ओबरहा की टीम टॉस जीतते हुए पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इसके जवाब में बम्हनी स्टार 11 नेनिर्धारित 15 ओवर में 1233/6 233 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में विंध्य 11 ओबरहा ने 162/5 पर ही बना सकी और बम्हनी ने मैच आसानी से जीत कर विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच कुलदीप द्विवेदी 62 (18) तथा मैन ऑफ द सीरीज नागेश्वर सिंह 168 रन तथा 2 विकेट मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस मैच में yey प्रमुख रूप से टूर्नामेंट के संरक्षक एड. विनोद विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीधी तथा आयोजक धर्मेंद्र सिंह सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेमरिया कामता मिश्रा, तेजस्वी मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, राजीव विश्वकर्मा, शिव भक्त केवट, राजेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, शंभू सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, अनुज विश्वकर्मा, जितेंद्र राणा तथा हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment