Sidhi news:नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों को खाद्यान्न देने में विक्रेता की मनमानी बढ़ती जा रही है। जिसकी शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। इस मामले में विक्रेता के खिलाफ लोगों ने शिकायतें की हैं। हालात यह है कि यहां भीड़ लगती है लेकिन विक्रेता डांट फटकार करके उपभोक्ताओं को भगा देते हैं। अंगूठा लगाने के बाद यह कहकर भेज देते हैं कि अभी आपका खाद्यान्न नहीं आया है।
Sidhi news:यह हालत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड क्रमांक 1,3,4 एवं 6 में सर्वाधिक शिकायतें मिल रही हैं। जहां कि विक्रेता श्री अग्निहोत्री की हठधर्मिता कम नहीं देखी जा रही है। उनके द्वारा हितग्राहियों के साथ अनदेखी की जाती है। यही वजह है कि दुकान में काफी भीड़ लगती है लेकिन समय पर लोगों को खाद्यान्न नहीं देते। अंगूठा लगाने के बाद यह कहकर भेज देते हैं कि अभी खाद्यान्न नहीं जारी किया गया। जब दूसरे महीने लोग आते हैं तो यह बोल देते हैं कि पिछले महीने खाद्यान्न जारी किया जा चुका है। ऐसे में हितग्राही काफी परेशान हैं। कोटेदार यहां काफी समय से पदस्थ हैं। चार वार्डों का प्रभार मिलने के बाद भी उनके द्वारा समय पर हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न न देने की शिकायतें लंबे अरसे से देखने को मिल रही है। इस मामले में खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं करेंगे तो लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। स्थानीय हितग्राहियों ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से कार्यवाही की मांग किए हैं।