Sidhi news:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना ही विकास का अंतिम लक्ष्य है। प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना देश के नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज देश के 55 करोड़ से अधिक नागरिकों को इस योजना के माध्यम से शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने इस योजना का विस्तार करते हुए देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को सम्मिलित किया है। अब देश के 6.5 करोड़ 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच उत्कृष्ट निजी चिकित्सालयों तक सहज कर दी है। इससे निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी लाभ प्राप्त हो रहा है।
Sidhi news:उप मुख्यमंत्री ने उक्त बांते सीधी हास्पिटल में 96 स्लाइस सीमेन्स सीटी स्कैन एवं नर्सिंग केन्द्र, नेचुरापैथी, आयुर्वेदा का शिलान्यास एवं शुभारंभके अवसर पर कही। उन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीधी हास्पिटल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 35 हजार नए पदों की भर्ती होगी जिसमें 3 हजार चिकित्सक एवं 3 हजार पैरामेडिकल स्टाफसम्मिलित हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालयों के साथ- साथ विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने उप मुख्यमंत्री जी का जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं विशेष कर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
Sidhi news:उपमुख्यमंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आश्वस्त किया है। इस अवसर पर विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, देव कुमार सिंह चौहान, सीधी हास्पिटल से डॉ. एच. के. तिवारी, डॉ. आर. के. तिवारी, डॉ. डी. के. तिवारी, डॉ. प्रभावती तिवारी सहित गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।