---Advertisement---

Sidhi news:भरत का भ्रातृत्व प्रेम अजर- अमर है : पं. बालाव्यंकटेश

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिला मुख्यालय में स्थित रमणीय स्थल पूजापार्क में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के आठवे दिन आयोजन समिति के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह बोरा अध्यक्ष श्रीमती कुमुदिनी सिंह पार्षद, सचिव डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस, वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि सिंह, पत्रकार के पी श्रीवास्तव, अंजनी सिंह सौरभ, एसपी शुक्ला, डॉ. एचके तिवारी सहित अनेक भक्तों ने कथा व्यास पं. बालाव्यंकटेश महराज वृन्दावनोपासक का माल्यार्पण से स्वागत और व्यास पीठ का पूजाअर्चन किये।

कथा प्रसंग का विस्तार करते हुए कथा प्रवक्ता ने बताया कि जब महराज दशरथ के पास सुमंत्र आये तब उन्होंने पूछा कि प्राणप्रिय रामएबेटी सीता और लक्ष्मण कहां है और किस हालत में हैं।

Sidhi news:तब सुमंत्र भावुक होकर बताये कि वो तीनों बिना पादुका के गंगापार होकर गये हैं। महराज दशरथ यह सुनकर विह्वल हो उठे। कल कथा की आरती के समय कमलेश्वर प्रसाद पटेल पूर्व मंत्री, इन्द्रशरण सिंह पूर्व अध्यक्ष भाजपा एवं आज की कथा में मुकुटधारी सिंह, दानबहादुर सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह बघेल वैज्ञानिक आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment