संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:थाना जमोड़ी प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धनखोरी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी* के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा नगदहा नाला धनखोरी के पास दबिश दी गई।
Sidhi news:दबिश के दौरान संदेही पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय (उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम धनखोरी) के कब्जे से एक बोरी में रखी कोडीनयुक्त ऑनरेक्स कफ सिरप की कुल 235 शीशियाँ बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹50,525/- आँकी गई है। बरामद माल को विधिवत सील कर जब्त किया गया तथा आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि बीरभान, प्रधान आरक्षक गुरु प्रसन्न, सुनील बागरी, महेंद्र पाटले, तथा आरक्षक ललित, नीरज पारासर, के.पी. सिंह, मानेंद्र शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No Comment! Be the first one.