Sidhi news:सीधी जिले की सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कैमोर के मूड़ा पहाड़ में बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है तो तीन लोगों से घायल हो गए।
Sidhi news:दरअसल यह पूरी घटना आज मंगलवार के दिन की है जहां पर मेला घूमने के लिए ग्राम बगैहा से चार लोग सोन नदी मे आ रहे थे। तभी अचानक पहाड़ में ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक चला रहा व्यक्ति के मुंह पर चोट आई और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
Sidhi news:वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिँह ने जानकारी देते हुए बताया है की एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो तीन लोग घायल हो गए हैं। मृतक का नाम रमेश कोल और घायलों मे बृजेश, विनोद और अमरजीत कोल है।