Sidhi news:शराब के नशे में तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह: कुबरी तिराहा पर खड़े हाइवा में घुसी बाइक, तीन घायल—एक की हालत गंभीर
Sidhi news:सीधी जिले के कुबरी तिराहा पर सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीधी की ओर आ रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े एक हाइवा (ट्रक) में जा घुसे। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीनों युवक शराब के नशे में थे। नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि उन्हें रास्ते में खड़ा हाइवा दिखाई नहीं दिया और सीधे उसमें जा भिड़े। हादसे के बाद तीनों युवक खुद से खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया।
घायलों में संदीप यादव, निवासी ददरी, का नाम सामने आया है, जबकि नशे की अधिकता के कारण दो अन्य घायलों का नाम और पता तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका। चिकित्सकों के अनुसार एक युवक का जबड़ा टूट गया है, वहीं सिर पर गंभीर चोट आई है। दो अन्य युवकों के पैरों में गंभीर चोटें और फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं। एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Sidhi news:अस्पताल चौकी प्रभारी आरती मांझी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदारियों का पता लगाया जा सके। वहीं जिला अस्पताल में तैनात डॉ. बृजेश पांडे ने बताया कि तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है, जिसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है।
