Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। जहां पर कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम नौगवा में आज गुरुवार के दिन करीब शाम 4:30 बजे चौहान बस अमिलिया से सीधी की तरफ आ रही थी। तभी विपरीत दिशा में बाइक चालक जा रहा था और बस अनियंत्रित होकर बाई चालक को ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से घटनास्थल में ही बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
Sidhi news:एक्सीडेंट होने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग भी मौके पर पहुंचे और जाम की स्थिति उत्पन्न कर दिया। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कमर्जी और उनकी टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए बस ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई है। जहां पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार करने वाले व्यक्ति का नाम संतोष कुमार विश्वकर्मा है जो किसी कार्य के लिए पटपरा की तरफ जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर ही चौहान बस की ठोकर से उसकी मौत हो गई है।
Sidhi news:पूरे मामले को लेकर एसपी सीधी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक्सीडेंट में एक व्यक्ति के मृत्यु होने की सूचना मिली थी उन्होंने कमर्जी थाना प्रभारी को सूचित कर दिया है। साथ ही घटना के कर्म की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर घटना किस वजह से हुई है।