Sidhi news:राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 सीधी-रीवा में आज सुबह मोहनिया के समीप मिनी हाइवा की टक्कर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पडखुरी के निवासी सुरेंद्र पटेल पिता श्याम लाल पटेल उम्र 45 वर्ष आज सुबह बाइक में सवार होकर रेलवे में डियूटी करने रीवा जा रहे थे। रास्ते में मोहनिया के समीप मिनी हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडी 7997 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।
Sidhi news:हादसे के दौरान मिनी हाइवा के अगले हिस्से में दोनों पहिया के बीच बाइक का आधा हिस्सा फंस गया था जिससे दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार सुरेंद्र पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना आज मंगलवार को सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मोहनिया चौकी प्रभारी चक्रधर प्रजापति के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र पटेल और आरक्षक संजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा के पश्चात शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया।
Sidhi news:पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस द्वारा घटनास्थल से दुर्घटना पारित करने वाले मिनी हाइवा को पुलिस ने जप्त कर मामले की मर्ग विवेचना की जा रही है और दुर्घटनाग्रस्ति वाहन को जब्त कर लिया गया है।