Sidhi news:मऊगंज। मऊगंज जिले के नईगढ़ी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 7 में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 6 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जब बच्चा अपने घर के बाहर खड़ा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और उसके पैर में गंभीर चोट आई।
Sidhi news:परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। जांच में पता चला कि बच्चे के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसका इलाज जारी है।
Sidhi news:इस हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। नईगढ़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Sidhi news:स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।