Sidhi news:कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध किया गया। घटना रविवार की शांम करीब आठ बजे की है।
Sidhi news:बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत कुकुड़ीझर गांव निवासी श्यामलाल पिता हुब्बलाल साकेत (30) बाइक से अपने घर जा रहा था, कुकुड़ीझर गांव में कुचवाही की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 53 जेडबी 3022 का चालक सागर जायसवाल द्वारा टकर मार दिया, जिससे घायल बाइक चालक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।