---Advertisement---

Sidhi news:भाजपा सरकार गिना रही झूठी उपलब्धियां : दीपू

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में – भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने एक साल में बेटियों का बलात्कार होते देखा, बच्चे, बच्चियों को गायब होते देखा, माफिया राज हावी होते देखा, हमने मध्य प्रदेश में ड्रग्स उद्योग को पनपते भी – देखा। कानून व्यवस्था की बदतर हालात – को देखा, ऐसी विषम परिस्थिति में भी भाजपा और मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं जो काफीशर्मनाक है।

Sidhi news:उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में क्राईम, कर्ज और करप्शन की सरकार चल रही है। पिछले एक साल मे मोहन सरकार की कोई भी उपलब्धि उल्लेखनीय नहीं है। उल्टा जनता के हाथ खाली केखाली है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में करप्शन की कोई सीमा नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश एक साल के अंदर बद से बदहाल स्थिति में पहुंच गया है, चाहे वो किसानों की बात हो महिलाओं की बात हो, नौजवानों की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, हर वर्ग समाज आज पीड़ित है। उसमें चाहे आदिवासी हो, दलित हो, माताएं-बहनें हों, भाजपा सरकार किसी को भी सुरक्षा देने में नाकाम रही है। ऐसे में फर्जी उपलब्धियों का उत्सव मनाना न केवल शर्मनाक है बल्कि कर्ज लेकर घी पीने जैसा घातक और विनाशकारी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment