---Advertisement---

Sidhi news:कुसमी में शिक्षा विभाग की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:प्रत्येक बच्चे की उत्तम शैक्षिक गुणवत्ता हेतु योजना बनाकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया

Sidhi news:आयुक्त रीवा संभाग के भ्रमण के दौरान प्राप्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन तथा जिला स्तरीय बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज से प्राप्त सुझावों के क्रियान्वयन हेतु बुधवार को कुसमी विकास खण्ड में राजेश तिवारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी, दीपक निगम सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग सीधी तथा राजेश पटेल मण्डल संयोजक जनजातीय कार्य विभाग की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की विकासखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन अंगिरा प्रसाद द्विवेदी बीआरसीसी कुसमी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार में किया गया.

Sidhi news:बैठक में विकास खण्ड के प्रत्येक बच्चे की उत्तम शैक्षिक गुणवत्ता हेतु योजना बनाकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रत्येक बच्चा अपनी उम्र तथा कक्षानुरूप दक्षता प्राप्त कर सके ऐसा प्रयास अभी से करने हेतु निर्देशित किया गया।

शिक्षा के साथ-साथ बच्चे का सामाजिक तथा व्यावसायिक उन्नयन हो इस पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वतोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करने पर जोर दिया गया। साथ ही नामांकन (प्रवेश), कक्षोंन्नति,पंजीयन खाता अपडेशन, पुस्तक वितरण की समीक्षा की गई।

Sidhi news:गणवेश वितरण हेतु बच्चों के खाता अपडेशन 10 जुलाई के पूर्व पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। नव साक्षरों का पंजीयन, जून ,जुलाई 2025 का खाद्यान्न उठाव, 15544 में एमडीएम का एसएमएस करने, वृक्षारोपण करने, शाला भवन की स्थिति सुव्यवस्थित रखने , पेयजल, विद्युतीकरण, अप्रवेशी .शाला त्यागी बच्चों का सर्वे कर प्रवेश देने, समयचक्र, शिक्षक डायरी संधारण,कक्षा 1 से 4 तक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षण, इको क्लब के गठन, एक पेड़ मॉ के नाम लगाने तथा अपलोड करने एवं उसे बचाए रखने, विद्यांजलि पोर्टल पर विद्यालय आनबोर्ड करने, पुस्तकालय का उपयोग, साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने,अभिभावकों की मासिक बैठक करने,जर्जर भवनों में विद्यालय संचालित ना करने, छात्रवृत्ति भुगतान हेतु समय कर कार्यवाही करने, ओलंपियाड, एनएमएमएस, नवोदय विद्यालय, एनएएस परीक्षा की तैयारी कराने ,स्वयं सिद्ध चैट एप से प्रति सप्ताह प्रत्येक बच्चे का असेसमेंट करने, प्रतिदिन बोलकर लिखाने, विद्यालय में फूल पौधा लगवाने आदि विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई। निःशुल्क सायकिल वितरण सत्र 2025 – 26 के साइकिल हेतु पात्र बच्चों के सत्यापन की समीक्षा की गई।

Sidhi news:बैठक में सभी हाईस्कूल,हायर सेकेंड्री के प्राचार्य,सभी जन शिक्षक,सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी अधीक्षक उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment